डिफेंस एक्सपो में होगा 50 हजार करोड़ का निवेश, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: CM योगी

लखनऊ–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और मेक इन इंडिया के लिए डिफेंस एक्सपो 2020 काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। यह सेना के पराक्रम को दिखाने का बड़ा अवसर है।

उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो में निवेश के लिए 23 सहमति पत्रों (ओएमयू) पर हस्ताक्षर होने जा रहा है। इससे 50 हजार करोड़ के निवेश होने की संभावना है, जिससे 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृंदावन योजना में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के इनॉग्रल सेरेमनी को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में शिलान्यास किया था। इसमें 6 नोड्स बन रहे हैं। बेहतर कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश निवेश का एक बेहतर गंतव्य बना है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे पास एक्सप्रेस-वे का बड़ा नेटवर्क है। यमुना और आगरा एक्सप्रेस-वे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के साथ 11 एयरपोर्ट पर तेजी के साथ काम चल रहा है।

Investment of 50 thousand crores
Comments (0)
Add Comment