जालौन — अवैध तरीके और मानक के अनुसार न चलने वाले अस्पतालों पर अब जालौन प्रशासन की नजर टेड़ी हो गई है। इसी क्रम में उरई स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम पर देर शाम को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां मानक के अनुसार नर्सिंग होम न चलने पर प्रशासन ने सारे दस्तावेजों को सीन करते हुए उन्हें जब्त कर लिया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
अस्पताल में किसी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं थी न ही कोई स्पेशलिस्ट डाक्टर था फिर भी उसमें लगातार महिलाओं के अवैध तरीके से ऑपरेशन किए जा रहे थे। यह छापेमारी प्रशासन ने तब की जब इसकी गुप्त सूचना जिलाधिकारी को दी गई थी।
दरअसल उरी के दलगंजन तिराहे पर स्थित लाईफ-लाईन नर्सिंग होम पर शाम को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह और डिप्टी सीएमओ डा. सत्य प्रकाश द्वारा अचानक छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने अस्पताल के सारे दस्तावेज़ को मंगाया लेकिन कोई भी दस्तावेज़ सही नहीं होने पर सभी दस्तावेजों को सील करने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स को भी अपने कब्जे में ले लिया जिससे उसमें सारे रिकार्ड को देखा जा सके।
बता दे कि लाइफ लाइन नर्सिंग होम को एक बीएएमएस सुरेन्द्र चौधरी द्वारा संचालित किया जा रहा। जिसके द्वारा अवैध तरीके से खुद महिलाओं की डिलेवरी की जा रही थी, जिसकी गुप्त सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी कि यहां पर अवैध तरीके से ऑपरेशन किए जा रहे हैं साथ ही इसको संचालित करने वाला बीएएमएस चिकित्सक सुरेंद्र चौधरी द्वारा एनएसथीसिया देकर खुद अवैध तरीके से ऑपरेशन किये जा रहे है। जिसके बाद यह छापा डाला गया। जहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ द्वारा सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिया गया।
वही बाहर निकले अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओ ने बताया कि यहां पर मानक के अनुसार अस्पताल न चलने की शिकायत जिलाधिकारी के पास आई थी उन्ही के आदेश पर छापेमारी की गई है। यहां मानक के अनुसार व्यवस्था नहीं थी न फायर सेफ़्टी की व्यवस्था थी। उन्होने बताया कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को कब्जे में लिया है और पूरे दस्तावेजों की जांच की जाएगी उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इस छापेमारी के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वही डीएम डा मन्नान अख्तर ने बताया कि सभी नर्सिंग होम की जांच की जा रही है जो मानक के अनुसार नहीं है उन पर कार्यवाही की जा रही है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक,जालौन)