राजस्थान के उदयपुर से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने बेरहमी से दर्जी का गला काट दिया. बता दें कि उदयपुर में ये वीभत्स घटना मालदास स्ट्रीट इलाके में हुई. दर्जी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे. मृतक दर्जी का नाम कन्हैया है.
ये भी पढ़ें..सहेली के प्यार में पागल लड़की ने बदलवाया जेंडर, बन गई लड़का
हत्या के बाद लोगों में आक्रोश
गौरतलब है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. लोकल लोगों ने भी इस बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस वक्त तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.उदयपुर की घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक जारी है. मुख्य सचिव उषा शर्मा के स्तर पर बैठक हो रही है. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और अन्य संबंधित अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े हैं. बैठक के बाद घटना को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. बैठक में कानून व्यवस्था और हालात को लेकर चिंतन किया जा रहा है.
नूपुर शर्मा का दर्जी ने किया था समर्थन
बता दें कि नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसका दर्जी ने समर्थन किया था. हत्यारे इस बात को लेकर दर्जी से नाराज थे. वहीं उदयपुर में दर्जी की हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. सीएम ने ट्वीट किया, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं.
इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. ‘एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने लिखा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.’
पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)50