आगरा– अब आगरा में स्थित ‘प्यार की निशानी’ ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों की संख्या निश्चित कर दी गयी है। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया है कि आने वाले 20 जनवरी से ताजमहल देखने वाले भारतीय टूरिस्टों के लिए समय सीमा तय कर दी जाएगी।
हालांकि इस मीटिंग में विदेशी पर्यटकों के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। अब ताजमल को रोजाना 40 हजार से ज्यादा पर्यटक नहीं देख सकेंगे। इस 40 हजार की संख्या में बच्चों की भी गिनती की जाएगी और 15 साल से कम बच्चों को जीरो चार्ज टिकट दिया जाएगा। बता दें, फिलहाल ताजमहल के दीदार के लिए 15 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लेना पड़ता है। अब ताजमहल घूमने वालों को 100 रुपये का टिकट लेना होगा। फिलहाल 40 रुपये का टिकट लिया जाता है। जो लोग ताजमहल में बने तहखाने को नहीं देखना चाहते हैं उन्हें 50 रुपये का टिकट देना होगा। ताज को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या सीमित करने के पीछे सुरक्षा के कारण बताये जा रहे हैं।