NTPC हादसा : योगी के कहने पर भी NTPC ने दर्ज नहीं कराई फिर

लखनऊ — एनटीपीसी ऊंचाहार हादसे को

पांच दिन बीत चुके हैं। बावजूद इसके अब तक एनटीपीसी ने मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनटीपीसी अधिकारियों से इस बाबत पूछा भी था कि अब तक एफआईआर क्यों नहीं कराई तो भी एनटीपीसी अधिकारियों ने एफआईआर कराने की कोशिश नहीं की। इससे साफ है कि एनटीपीसी प्रबंधन नहीं चाहता है कि इस घटना की जांच में पुलिस भी शामिल हो। वह केवल आंतरिक जांच ही कराना चाहता है। वहीं एनटीपीसी हादसे में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। 

इस साल अप्रैल में पर्यावरण के लिए काम करने वाली एनजीओ ने सरकार से एनटीपीसी समेत कई फैक्ट्रियों की सुरक्षा और पर्यावरण लिहाज से जांच कराने की गुजारिश की थी। पत्र सीएम और पर्यावरण विभाग को भेजा गया था। बावजूद इसके उस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एनजीओ के अध्यक्ष जे. पी. सक्सेना ने एनटीपीसी हादसे के बाद कहा है कि अगर उस पत्र पर कार्रवाई हुई होती तो शायद यह हादसा बच जाता। 

Comments (0)
Add Comment