मेरठ — कैंसर बीमारी का सिर्फ नाम ही बड़ा नहीं है इस बीमारी के इलाज का खर्च भी बड़ा है रानी के कैंसर पीड़ित मरीज कोई इलाज करवाने के लिए काफी पैसा खर्च करना होता है उसके बाद भी ठीक से इलाज नहीं मिल पाता है।
कैंसर पीड़ित मरीजों को 72 और सुलभ इलाज देने के लिए मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल में कैंसर विभाग की शुरुआत की है और इस विभाग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक ने किया है।
दरअसल यूपी के राज्यपाल रामनाईक मेरठ आये और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद केएमसी अस्पताल में कैंसर सेंटर का उद्घटान किया। इसके बाद उन्होंने मिडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा की कैंसर एक ऐसी बीमारी है कि अगर किसी से कह दो की ये जांच करवालो कि कहीं कैंसर तो नहीं तो उससे लगता है की अब ऊपर जाने के दिन आ गए। लेकिन विज्ञान ने बहुत प्रगति कर ली है सही समय पर इलाज करवाने पर वो ठीक भी हो सकता है और इसका उदाहरण में खुद हूँ। राज्यपाल ने बताया कि आज से 24 साल पहले उन्हें कैंसर हुआ था ।
दिल्ली हो या मुंबई जब किसी कैंसर के मरीज को इलाज के लिए कोई लेकर बड़े अस्पतालों में जाता है तो मरीज के साथ वालो को फुटपाथ पर सोना पड़ता है इस लिए प्रदेश में हर जिले में ये सुविधा हो जाये तो इलाज सरल हो जायेगा और योगी सरकार ने इसकी पहल की है।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)