अब ‘सांप’ के कटने पर योगी सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा !

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सांप के काटने से होने वाली मौत को आपदा घोषित किया है।यहीं नहीं इस पर योगी सरकार ने मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। यह घोषणा मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तराई क्षेत्र में आई बाढ़ के हवाई सर्वेक्षण के बाद की।

दरअसल बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने और पीड़ितों को राहत सामग्री देने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार सर्पदंश को भी आपदा के दायरे में रखा है। इसके तहत अगर किसी की मौत सर्पदंश से होती है तो उसके परिवार को 4 लाख रुपये दिए जाने का फैसला किया गया है। 

Comments (0)
Add Comment