अब आजमगढ़ में तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति, मौके पर पुलिस तैनात

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सख्त चेतावनी के बाद भी देश के विभिन्न इलाकों में मूर्तियों को तोड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर है। 

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इस मूर्ति तोड़े जाने की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, अभी ये सामने नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई में अंबेडकर की मूर्ति पर पेंट डालने का मामला सामने आया था।

गौरतब है कि मूर्तियां तोड़े जाने की शुरुआत सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति से हुई। उसके बाद अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें आने लगी। उसके बाद पेरियार की मूर्ति और कोलकाता में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। 

Comments (0)
Add Comment