रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेटी के जन्म पर मां को आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड दे कर बधाई देने का रिवाज शुरू किया गया है. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत किए जा रहे इन प्रयासों के कारण अब जिले में लिंगअनुपात में भी सुधार हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सरकारी अस्पताल में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का स्वागत आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड से किया जाता है. साथ ही मां की खुशी उस वक्त और बढ़ जाती है जब नवजात बच्ची के साथ महतारी-नोनी बोर्ड :मां-बेटी बोर्ड: पर उनकी तस्वीरें होती है.
रायगढ़ जिले की कलेक्टर शम्मी आबिदी ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत 62 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेटी जन्म देने वाली मां का स्वागत ग्रीटिंग कार्ड से किया जाता है. जिला प्रशासन ने जिले में बालिकाओं के जन्म और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है . आबिदी ने बताया कि इस वर्ष अगस्त महीने में जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चियों और मां के लिए रंगीन और आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड देना शुरू किया था. कार्ड में बच्ची को बचाने और उसे आगे बढ़ाने का संदेश होता है तथा उसमे मां और बच्चे की तस्वीर होती है.