अब पियक्कड़ों पर लगेगी लगाम,आबकारी विभाग ने किया बड़ा बदलाव

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो गई है।जिसमें शराब की दुकानों और बोतलों में बड़े बदलाव दिखाई देंगे।यह नीति शराब के नशे में धुत्त रहने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए लागू की गई है।साथ ही शराब की दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है।

अब से शराब की दुकानें दोपहर 12 बजे से खुलेंगी और रात 10 बजे बंद हो जाएंगी। इससे पहले अब तक ये दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुलती थीं।इसके अलावा अवैध शराब की रोकथाम के लिए शराब की बोतलों पर अब होलोग्राम के बजाय बारकोड मार्क होगा। नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि इस बार कोड को मोबाइल पर स्कैन किया जा सकेगा। इससे शराब कब बनी है, किस ब्रांड की है। बोतल में कहां बंद किया गया था ये पूरी जानकारी मिल जाएगी। इससे नकल शराब की रोकथाम में मदद मिलेगी। इसके साथ ही शराब की बोतलों पर अंकित निर्माण की तारीख भी बड़े शब्दों में अंकित होगी। 

Comments (0)
Add Comment