अब मनमानी करने वाले बिल्डरों पर होगी सख्त कार्रवाई !

लखनऊ–बिल्डरों की मनमानी से तंग आ कर यूपी सरकार ने अब पुलिस को बिल्डरों के खिलाफ सख्त करवाई करने के आदेश दिए हैं.वहीं सरकार के फैसले के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारी ऐसे बिल्डरों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जिन्होंने तय वक़्त पर ग्राहकों को फ्लैट नहीं तैयार नहीं किये.

दरअसल यूपी सरकार ने अब ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त करवाई का मन बनाया है जो लोगों को धोखा दे रहे हैं. नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के साथ हुई एक मीटिंग में ये तय हुआ है कि जो बिल्डर तय समय पर लोगों को फ्लैट नहीं देंगे वो अब सलाखों के पीछे जाएंगे. हालांकि सरकार के तीखे रुख के बाद बिल्डर्स का दावा है कि वो किसी भी ग्राहक के साथ धोखाधड़ी नहीं कर रहे हैं.हालांकि तय समय में ग्राहकों को फ्लैट नहीं देने का बिल्डरों का पुराना मामला है. 

 जानकारी के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तकरीबन दो लाख फ्लैट निर्माणाधीन हैं. इसमें से डेढ़ लाख फ्लैट का कब्जा अब तक खरीदारों को मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी भी बिल्डर फ्लैट को खरीदारों को देने की हालत में नहीं हैं. सोमवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में अगस्त 2017 से अब तक बिल्डरों को 5,771 कंप्लीशन सर्टिफिकेट्स जारी किये गए हैं. इनमें 5670 फ्लैट्स नवंबर महीने में डिलिवर हो चुके हैं. इनके अलावा 3,791 फ्लैट्स को साल के आखिर तक डिलिवर करने के लिए काम जोरों पर है.

वहीं बिल्डर्स ने भी ये दावा कर रहे हैं कि सरकार से अगर मदद मिले तो वो समय से अपने प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे. हालांकि ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि बिल्डरों की मनमानी को ले कर जांच की जा रही है. इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि समय पर सबको फ्लैट मिल सके.

यदि ऐसे में अब लोगों का घर नहीं मिलता है तो पुलिस इनके खिलाफ सख्त करवाई करेगी.हालांकि पुलिस को ये निर्देश जरूर दिए गए हैं कि बिल्डरों के खिलाफ करवाई की जाए.लेकिन पुलिस प्राधिकरण के उस लिस्ट का इंतज़ार कर रही जिसमे डिफाल्टर बिल्डरों की जानकारी है.गौरतलब है कि सितंबर महीने में छह बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी के करीब 13 मामले दर्ज किए गए थे.

 

 

arbitrary builders will be on the strict action!
Comments (0)
Add Comment