नोएडा — अब नो पार्किंग वाले स्थान पर कार खडी करने वालों की खैर नहीं.दरअसल ग्रेटर नोएडा और दादरी क्षेत्र में वाहनों पार्किंग की समस्या ने अब लोगों को ही नहीं पुलिस को भी परेशान कर दिया है.
जिसके बाद अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है जो अपने वाहनों को कहीं भी खड़ा कर चले जाते हैं और इससे जाम लगते हैं.
अब ऐसे लोगों को 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.इसके लिए पास के थाने में सूचना दी जा सकती है या फिर वहां पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद हो तो उसे भी की जा सकता है. सूचना पर फौरन पुलिसकर्मियों को मौके पर जाकर संबंधित व्यक्ति का चालान काटना होगा.इस दौरान चालान का पूरा ब्यौरा विभाग की एप पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.
प्रशासन के आदेशानुसार यदि पहली बार किसी व्यक्ति का वाहन नो पार्किंग में खड़ा पाया जाता है तो उस पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. लेकिन ऐसा दोबारा करने पर ऐसे व्यक्ति पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.वहीं इस मामले में डीएम बीएन सिंह ने लोगों से अपील की कि ऐसे वाहनों की सूचना अपने पास के थाने में जरूर दें. यदि इस मामले में पुलिस ने चालान नहीं किया तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.