लखनऊ — लोकभवन के पीछे पत्थरों की कटाई के मामले में जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को नोटिस भेजा है। डीएम ने बताया कि यहां पत्थरों की घिसाई से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जानकारी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर बिना पानी डाले पत्थर की घिसाई बंद करवाने को कहा गया है।
यह भी पढ़े :अब लखनऊ में प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए बंद होंगे डीजल टैंपो
इसके साथ निर्माण इकाईयों को निर्माणाधीन इमारतों के आसपास हरी जाली लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।बता दे कि लखनऊ प्रशासन राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मानक को कम करने के लिए पूरी तरह एहतियात बरत रहा है। प्रदूषण फ़ैलाने वाली कई चीजों पर अब लगाम लगाई जा रही है। इसी के तहत राजधानी में डीजल से चलने वाली टेम्पो पर भी रोक लगाई गयी है। डीजल टैम्पो चलाने वालों के खिलाफ आरटीओ की 6 टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।