गरीबो को नहीं दिया शौचालय का पैसा, 45 प्रधानों समेत 22 सचिवों को नोटिस

बहराइच के विकास खंड कैसरगंज के 16, शिवपुर के 14 और चित्तौरा के 15 ग्राम प्रधान पैसा खर्च करने में रहे फिसड्डी
गरीबो को नहीं दिया शौचालय का पैसा, 45 प्रधानों समेत 22 सचिवों को नोटिस

बहराइच — स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण के लिए पैसा ग्राम निधि खाते में भेजा गया था। लेकिन 45 प्रधान व 22 सचिव पैसा खर्च करने में फिसड्डी साबित हुए। जिसके बाद सभी को डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत विकास खंड शिवपुर, कैसरगंज और चित्तौरा की 45 ग्राम पंचायतों में बेसलाइन सर्वे व छूटे हुए पात्र परिवारों के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की मांग के अनुसार पैसा ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि खाते में भेजा गया था। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि विकास खंड कैसरगंज के 16, शिवपुर के 14 और चित्तौरा के 15 ग्राम प्रधान पैसा नहीं खर्च कर सके हैं।

वहीं कैसरगंज के आठ, शिवपुर के पांच व चित्तौरा के नौ ग्राम पंचायत सचिव भी पैसा न खर्च होने के लिए जिम्मेदार हैं। इसको देखते हुए सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

bahraichsauchalay
Comments (0)
Add Comment