योगी सरकार में भी भूमाफिया के हौसले बुलन्द , नहीं थम रहा सरकारी भूमि को हड़पने का खेल

लखनऊ — समरथ को नहि दोष गोंसाई की चौपाई नगर निगम अधिकारियों में देखी व सीखी जा सकती है । एक तरफ जहां निगम निगम लखनऊ के आयुक्त व जोन-8 के जोनल अधिकारी मय तहसीलदार मौके पर पहुंच कर रायबरेली रोड स्थित एलडीए कालोंनी रजनी खण्ड में निर्माणाधीन बाउन्ड्री वाल को ध्वस्त कराया जिसमे आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष मजदूर घायल हो गए थे।

वही रविवार सुबह कृष्णानगर थाना क्षेत्र की आजाद नगर चौकी स्थित नगर निगम के खाली पड़े लगभग 10 हजार वर्ग फुट के भूखंड पर स्थानीय दबंग भूमाफियों ने धावा बोलकर कब्जा करना शुरू कर दिया और नगर निगम व पुलिस प्रशासन पूरे दिन मौन-मूक बना देखता रहा । ख़ास बात यह है की इसी जमीन पर कृष्णानगर की आजाद नगर चौकी स्थित है फिर भी स्थानीय पुलिस को पूरे दिन मामले की जानकारी ही नही थी । दबंग भूमाफिया का आलम यह है कि कोई भी स्थानीय निवासी उसके खिलाफ जुबान खोलने को तैयार नही है ।

कुछ स्थानीय समाज सेवियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोगो ने जोन-5 के जोनल अधिकारी संजय ममगई व नगर निगम के तहसीलदार देश दीपक को सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे की जानकारी दी लेकिन शाम 3 बजे तक कोई कार्यवाही न होता देख मामले की जानकारी महापौर संयुक्ता भाटिया को दी गई तो देर शाम नगर निगम के लेखपाल ने घनश्याम तिवारी व बृजनाथ द्विवेदी ने जमीन पर कब्जा कर रहे स्थानीय दबंग व सपा नेता बदरे आलम व मकान संख्या-332/82 , पुरानी सब्जी मंडी चौक रोड निवासी जलील अहमद पुत्र नियामत उल्ला के नाम से तहरीर न देकर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

जबकि स्थानीय लोगो का कहना था कि पुलिस , स्थानीय दबंग भूमाफिया और नगर निगम के लेखपाल घन्टो आजाद नगर चौकी में बैठ कर गपशप कर कोल्डड्रिंक पीते रहे लेकिन सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर न देकर अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी जिससे यह साफ़ होता है कि दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जे में नगर निगम व स्थानीय पुलिस का पूरा समर्थन है , जबकि उक्त जमीन पर पूर्व व बर्तमान स्थानीय पार्षद उक्त जमीन पर कई बार बरात घर बनवाने का प्रस्ताव भेज चुकें है, लेकिन नगर निगम के कान पर जूं नही रेंगता ।

इस मामले में नगर निगम के तसीलदार देश दीपक से जानकारी लेने के लिए कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा वही चौकी इंचार्ज आजाद नगर ने बताया कि नगर के लेखपाल ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी गई है । मामले की जांच चल रही है ।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment