असम में बुधवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के सोनितपुर में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें..DM ने परमिशन लेटर फाड़कर फेंका- पंडित व बारातियों को जड़े थप्पड़, यूं रुकवाई शादी…
बंगाल व बिहार में महसूस किए गए झटके…
भूकंप के झटके असम समेत बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, असम में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें से 6.4 तीव्रता का भूकंप सबसे तेज था। भूकंप के ये तेज झटके असम के साथ मेघालय और दक्षिणी बंगाल में भी महसूस किए गए हैं।
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि आज सुबह असम में भूकंप के तेज झटके आए हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमसब ठीक रहें। सभी जिलों से जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। सबलोगों से अपील है कि अलर्ट रहें।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)