अंडरपास की मांग कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर हुआ पथराव व फायरिंग

हाथरस– उत्तर मध्य रेलवे की दिल्ली हावड़ा लाइन पर यूपी के हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव महरारा में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत चल रहे तीसरी लाइन डालने तथा ओवरब्रिज के काम के बीच अपने लिए रास्ते (अंडरपास )की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का आज पुलिस से जमकर टकराव हुआ।

सोमवार की देर शाम हुए इस संघर्ष में ग्रामीणों पर पथराव करने का आरोप है तो ग्रामीणों का आरोप है पुलिस ने उनकी पिटाई की है। गोली चलाई है। पिटाई में बड़े बूढ़े और महिलाओं को भी नहीं बख्शा है। अलवत्ता उनका कहना है कि उन्हें तो रेलवे लाइन के पार रास्ता चाहिए जहां उनके खेत है। इस मामले में जिले के एएसपी का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर काम के दौरान ग्रामीणों को आशंका है कि उनका रास्ता रुक जायेगा। ग्रामीणों ने चल रहा काम रुकवा दिया था। ये जब समझावे पर नहीं माने और पथराव हुआ तब पुलिस को आवश्यक बल प्रयोग करना पड़ा है। अलवत्ता एएसपी ने फायरिंग से इंकार किया है। उन्होंने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात बताई है और यह भी बताया है कि मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का अभियोग पंजीकृत होगा। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

 

Comments (0)
Add Comment