एटा के एएसपी, वाराणसी के सीओ सहित चार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

प्रतापगढ़ —जिले में पुलिस प्रशासन पर एक बड़ी कार्यवाही की गयी है। वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में अधिवक्ता इंद्राकर मिश्र के प्रस्तुत किए गए परिवाद पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ने एएसपी, सीओ समेत चार पुलिस कर्मियों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी करते हुए कुर्की की नोटिस दी है।

उन्होंने एटा में तैनात एएसपी विसर्जन ¨सह यादव, वाराणसी में सीओ के पद पर तैनात सुरेशचंद्र रावत, के साथ ही प्रतापगढ़ के एसआइ अजीत शुक्ला व आलोक कुमार ¨सह के विरुद्ध उक्त आदेश पारित किया। इसके साथ ही उन्होंने एसपी को आदेशित किया कि परिवादी एवं उसके गवाहों को आरोपियों द्वारा न धमकाया जाए। अधिवक्ता इंद्राकर ने अपने वाद में कहा था कि वकीलों पर लाठी चार्ज के मामले में उच्च न्यायालय का स्थगनादेश निष्प्रभावी हो गया है। प्रकरण में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। 14 नवंबर को वह पद्मावत ट्रेन से दिल्ली से वापस लौट रहे थे तो रायबरेली रेलवे स्टेशन पर चार पांच पुलिस कर्मियों ने एक टीटी के साथ उनके पास आकर उक्त मामले को उठा लेने को कहा और धमकी दी।

रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी ,प्रतापगढ़

 

Comments (0)
Add Comment