फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू

इलाहाबाद– इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस उपचुनाव में सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि किसी भी बड़े दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

यह पहली बार होगा जब नामांकन शुरू हो जाने के बाद भी किसी दल ने अपने प्रत्याशी का नाम सामने नहीं किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर सीसीटीवी से लेकर बैरीकेटिंग व पुलिस पीएसी आरएएफ की घेराबंदी की है। चूंकि नामांकन 20 फरवरी तक किया जा सकता है और आज के बाद भी 7 दिन का समय प्रत्याशियों के पास नामांकन के लिए होगा।

उम्मीद है कि एक-दो दिनों में राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा करेंगे। क्योंकि नामांकन प्रक्रिया के पहले भी कागज आदि दुरुस्त करने में समय लगता है और चुनावी तैयारियों के लिए भी वक्त की काफी कमी है। ऐसे में उम्मीद है कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।

 

Comments (0)
Add Comment