Nokia लांच करने जा रहा नया फोन, 1 महीने तक चलेगी बैटरी

न्यूज डेस्क — Nokia अगले महीने बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में कई नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। खबरों की मानें तो कंपनी 24 फरवरी को होने वाले इवेंट में Nokia 9 PureView और Nokia 6.2 के अलावा एक फीचर फोन भी पेश करेगी।

इस फीचर फोन को लेकर पहले सिर्फ अटकलें थीं, लेकिन चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्टिंग के बाद अब यह कन्फर्म हो गया है कि इस इवेंट में नोकिया का नया फीचर फोन भी शोकेस किया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia TA -1139 फीचर फोन में 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 240×300 पिक्सल होगा।

फोन में 8MB रैम और 16MB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा।इसके अलावा Nokia TA -1139 में 1020 mAh की बैटरी होगी, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह एक महीने तक चलेगी।

HMD ग्लोबल के मालिकाना हक वाली Nokia कंपनी ने इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन का डाइमेंशन 120.8 x 53.49 x 13.82mm और वजन 83.6 ग्राम है। नोकिया का यह नया फीचर फोन रेड, ग्रे और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Comments (0)
Add Comment