उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने हड़कंप मच गया। मामला दादरी कोतवाली का है, जहां बाथरूम में, सस्पेंड चल रहे एक सिपाही का शव मिला। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में रिकॉर्ड 113 मौते
पुलिस अधिकारियों को कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। घटना की जांच की जा रही है। संभवत मौत हार्ट अटैक से हुई है।
लॉकडाउन में हुआ था सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, सिपाही प्रियव्रत सोमवार को दादरी अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आया था। बताया गया है कि उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली के बाथरूम मिला है। बताया गया है कि मृतक प्रियव्रत लॉकडाउन के दौरान सस्पेंड हुआ था। वह किसी काम से दादरी आया था। आशंका जताई गई है कि दिल का दौरा पड़ने से प्रियव्रत की मौत हुई है। वह मूलरूप से बागपत के शिकोपुर गांव के रहने वाले थे।
25 सितंबर से 46 दिनों के लिए फिर होगा देशव्यापी लॉकडाउन ! जानिए पूरा सच..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )