शर्मसारःनहीं मिली एंबुलेंस,लाश को ठेले पर लादकर शमशान घाट पहुंचा भाई 

पीलीभीत — उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मानवता को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई को अपने भाई की लाश को ठेले पर लादकर शमशान घाट तक ले जाना पड़ा। 

बता दें कि ताजा मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां का है. यहां के निवासी सुशील कुमार (45) की दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था. शव लेने के लिए मृतक का चचेरा भाई रामेश्वर पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद था. पीड़ित ने बताया कि पैसे नहीं देने के कारण ही पोस्टमार्टम में देरी की गई. जब हो गया तो शव ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था. वहां मौजूद एक वाहन चालक से कहा तो उसने नौगवां तक के पांच सौ रुपये मांगे.

पैसे थे नहीं ऐसे में पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टर से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वह घंटों भटकता रहा कि शव ले जाने का कोई साधन मिल जाए लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में वह ठेला लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और शव को उस पर लादकर घर ले गया.

वहीं इस पूरे मामले में सीएमएस डा. रतनपाल सिंह ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वाहन दिलाने की जिम्मेदारी उनकी नही है और उसने शव वाहन के लिये कहा भी नहीं होगा.हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद वो तत्काल पीएम हाउस पहुचे और लापरवाही पाए जाने के बाद वहाँ पर मौजूद टीम की फटकार लगाते हुए दोबारा इस तरह के कार्य न होने की चेतावनी दी. फिलहाल, इस घटना में जांच के आदेश दे दिए है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ठेले पर लादकर शव ले जाने का मामला कोई पहला नहीं है. एक मामला खत्म हाेता नहीं कि दूसरा फिर सामने आ जाता है. इस तरह की घटनाआें से न केवल मानवता शर्मसार हाे रही है बल्कि देश की भी छवि काे खराब कर रही हैं.

Comments (0)
Add Comment