फतेहपुर/जहानाबाद–अब तक शहरवासी भी कोरोना से बचाव में लापरवाही कर रहे हैं तो यूपी के कई गांव ऐसे भी है जो जागरुकता की मिसाल पेश कर रहे है। इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे के एक गांव के लोगों ने भी पहल की है।
यह भी पढ़ें-UPMRC ने दिए 9.27 लाख रुपए, मेट्रो कर्मियों ने दान किया एक दिन का वेतन
यूपी के फतेहपुर जनपद में कोरोना से बचाव के लिये जहानाबाद कस्बे के नरायनपुर गांव के ग्रामीणों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है। इसके लिए बाकायदा गांव के बाहर बैनर भी लगा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सतर्कता से ही बचा जा सकता है।
लोगों ने गांव की सरहद पर एक बैनर लगाकर बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां गांव के लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बैनर पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लिखा गया है कि किसी बाहरी आदमी का गांव में प्रवेश वर्जित है।
विनय ने खुद को किया होम क्वारेंटाइन:
इसी गांव में परदेस से कमाकर लौटे युवक विनय कुमार जागरूकता की एक अलग ही मिसाल पेश कर रहे हैं। विनय लॉकडाउन के समय पूना में ही फंस गए थे। लगभग 15 दिनों के बाद एहतियात बरतते हुए वह 3 दिन पहले गांव अपने परिवार के पास पहुंचे और घर आते ही उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। उनकी इस संजीदगी व जागरूकता की लोग अब तारीफ कर रहे हैं। विनय का कहना है कि ऐसा वह अपने परिवार व अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं और अभी 14 दिनों तक वह खुद को क्वारेंटाइन ही रखेंगे।