नितिन गडकरी का प्रियंका गांधी पर फ्रेश वाटर वार

बलिया–उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने  प्रियंका गांधी पर जमकर हमला किया ।

यूपी के बलिया जनपद के हल्दी गावं में बलिया लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे केन्द्रीय  भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा सफाई के बहाने प्रियंका गांधी पर जमकर ज़ुबानी हमले किये । नितिन गडकरी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार गंगा इतनी साफ़ सुथरी है ।पिछले कुम्भ में मारीशश के प्रधानमंत्री बिना स्नान किये ही चले गए थे। पर इस बार प्रियंका गांधी बार गंगा जल पी रही है । अगर हमने गंगा को इतना अविरल नहीं किया होता तो प्रियंका गांधी गंगा जल कैसे पीती ? नितिन गडकरी ने कहा की अगर हमने इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग नहीं बनाते तो आप नाव पर कैसे चलती ?

नितिन गडकरी ने दावा किया अगले साल मार्च तक गंगा 100  प्रतिशत अविरल हो जाएगी। उन्होंने कहा की मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदल रही है । कांग्रेस ने जितना पचास सालों में नहीं किया उतना होने पांच सालों में किया है।पाकिस्तान तीन बार हारने के बाद प्रॉक्सी वार कर रहा है। ऐसे में  आपको तय करना होगा की वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंकवदियों और आतंकवादी संगठनों के सामने घुटने टेकने वाल प्रधानमंत्री चाहिए या फिर मजबूत प्रधानमंत्री।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Comments (0)
Add Comment