यूपी के संत कबीर नगर योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी (Nishad Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) पर जानलेवा हमला हुआ है। संजय निषाद के साथ मौजुद उनके समर्थकों पर भी हमला किया गया है। निषाद पर रविवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं संजय निषाद ने सपा के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।
शादी समारोह में शामिल होने गए थे संतकबीरनगर
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर संजय निषाद रविवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए संतकबीरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में संजय निषाद बुरी तरह से घायल हो गए। इसके अलावा उनके समर्थकों को भी कुछ चोटे आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सपा समर्थकों ने किया।
समाजवादी पार्टी पर लगाया हमले का आरोप
निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग लोकसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार देखकर बौखला गये हैं. इसी के चलते उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि वे हमले से डरने वाले नहीं हैं. राजनीतिक दृष्टि से समाजवादी पार्टी को जवाब देता रहूंगा। पुलिस हमले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
धरने पर बैठे नेता
आपको बता दें कि निषाद पार्टी के सांसद और विधायक धरने पर बैठ गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। एसपी सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि एसपी ने निषाद पार्टी के नेताओं को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)