“पद्मावती फ़िल्म को पहले लोग देखते फिर विरोध करते”:निरंजन ज्योति

फतेहपुर– जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि “पद्मावती फ़िल्म को पहले लोग देखते फिर विरोध करते , अगर पद्मावती को खिलजी के साथ जोड़कर फ़िल्म बनाई गई है तो इसका मैं भी विरोध करती हूँ ।”राम से बड़ा कृष्ण जी को बड़ा बताने वाले मुलायम सिंह के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भगवान दिखे होते तो आज राम मंदिर बन गया होता , भगवान छोटे या बड़े नहीं होते  ।

 

इसके अलावा यूपी में हो रहे प्रथम चरण के निकाय चुनावों में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट में नाम न होने पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि एक सांसद का नाम वोटर लिस्ट से कटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए जिला प्रसाशन जिम्मेदार है ।

पढ़े: BJP सांसद साक्षी महाराज का वोटर लिस्ट से नाम गायब

उधर आज वोटिंग के दौरान वोटिंग मशीन से कमल फूल दबने के बाद हंगामा के बयान पर कहा कि यह सब अफवाह ऐसा कुछ नहीं है विपक्षी अफवाह फैला रहे है ।

यह भी पढ़े : किसी को भी वोट डालने पर सिर्फ बीजेपी को मिल रहा है वोट..इस आरोप के बाद बदले गए 77 EVM

रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर 

Comments (0)
Add Comment