उन्नाव रेप मामले पर बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति ने साधा मायावती पर निशाना,कहा ये…

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्नाव रेप मामले में कहा कि हमारी सरकार कानून का पालन कर रही है। किसी भी मामले में हो कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा ।

कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी कह दिया है की गुंडागर्दी करने वाला कोई बक्सा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी दल का हो। सरकार ने तत्परता से एसआईटी गठित किया और सरकार ने सीबीआई के लिए भी कह दिया है। जो लोग इसको तूल दे रहे हैं किसी भी बेटी के साथ दुर्व्यवहार होना या कोई काम होना अच्छी बात नहीं है। मुझे याद है मायावती के कार्यकाल में बांदा रेप कांड हुआ था जिसमे 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज किया गया था। महिला की इज्जत की सुरक्षा के साथ हर एक लोगों को खड़ा होना चाहिए। विधायक की गिरफ्तारी जांच का विषय है इस पर में कोई ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकती। वहीँ उन्होंने ओवेसी द्वारा पीएम पर दिए गए बयान पर कहा की मुझे लग रहा है कि उस बेटी के साथ उत्तर प्रदेश को मत देखें। हैदराबाद में देखें वहां इनके लोग क्या कर रहे हैं। 

वहीँ उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी कांटा बो रही वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अमन की बात कर रहे हैं हमारी सरकार ने देश मे हो यह प्रदेश में हमेसा अमन कायम करने का प्रयास कर रही है। जो विरोधी हो यह विपक्ष में कांग्रेस यह कोई ओर कम्युनिस्ट सिर्फ एक प्रांत में बचा है। कांग्रेस कर्नाटक से भी साफ हो रही है। यह बयान हताशा व निराशा का है। वहीँ उन्होंने  मायावती द्वारा बीजेपी को अम्बेडकर जयंती नहीं मनानी चाहिए वाले बयान पर कहा को बाबा साहब अम्बेडकर किसी एक व्यक्ति के नहीं है वह संविधान के निर्माता है। मायावती ने दलितों के नाम से राजनीति की है। मायावती जी को जमीन खिसक गई है वह व्यक्ति यह कहने का हकदार नहीं जिसे बीजेपी ने बचाया था। शायद मायावती यह कहने के लिए नहीं होती अगर बीजेपी के ब्रह्मदत्त द्विवेदी जी नहीं होते। मायावती जी के ऊपर जिन लोगों ने हमला किया था आज इनके साथ मे हैं। माया ने नारा दिया था कि तिलक तराजू और तलवार क्योंकि अनुसूचित जाति उनके साथ आ जाये। व्यक्ति जनहित के लिए जीता है तो सम्मान का ध्यान रखता है। जब व्यक्ति स्वार्थ के लिए जीत है तो कुछ भी कर सकता ।

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment