फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव के दनियालपुर गोद लिए गाँव पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी को अहंकारी वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की 2017 से अखिलेश अपने को झांककर देखते तो अच्छा होता।
जो अपने अंदर है वह उन्हें दूसरे में दिखता है , जो अपने बाप की न माने अपने चाचा की न माने जिन्होंने पार्टी को खड़ा करने में योगदान दिया। जो आदमी स्वयं करता है वह दूसरे में दिखता है।
वहीँ उन्होंने मायावती द्वारा एससी/ एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाये सरकार वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा की उनके आरक्षण पर कोई छेड़खानी नहीं होने वाली है। मुझे लगता है कि दलितों के नाम पर मायावती ने अपना उत्थान किया है। सत्ता में रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को दस साल समर्थन दिया था। जब मायावती सत्ता में थी तो दलितों का उत्थान क्यों नहीं किया। उन्होंने सारा पैसा हाथी व पार्कों में लगाया। अगर यही पैसा किसी दलितों के गांव में खर्चा करती तो दलितों का उत्थान हो गया होता। आज भी दलित जहां की तहाँ पड़ा हुआ है ।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )