पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी उत्तर शीट से अवैध वसूली करने वाले नौ लोग गिरफ्तार

अलीगढ़–गांधी पार्क थाने की पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस भर्ती में फर्जी उत्तर शीट तैयार कर अभ्यार्थियों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के नौ लोगों को धनीपुर के प्राइमरी स्कूल से गिरफ्तार किया है। इनसे डेढ़ लाख रूपये, दो मोबाइल और उत्तर शीट बरामद हुई है।

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिली कि 18 व 19 जून को प्रदेश में होने वाली उ0प्र0 पुलिस व पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती में चयन हेतु आॅफ लाइन लिखित परीक्षा में जट्टारी कस्बा में अपेक्स डिफेन्स एकेडमी के पार्टनर अशोक कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी सालपुर थाना टप्पल, श्याम निवासी इतवारपुर व जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र अजब सिंह निवासी नागर थाना टप्पल द्वारा फर्जी उत्तर शीट तैयार करके अभ्यर्थियों से अवैध वसूली की जा रही हैं । इस शिकायत पर सीओ द्वितीय के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इस टीम ने मुखविर की सूचना पर धनीपुर में प्राइमरी स्कूल के अन्दर कोचिंग संचालक अशोक कमार व जितेन्द्र कुमार तथा इनके सात अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से डेढ़ लाख रूपये मिले, जो उत्तर शीट देने के बदले में दिए गये थे। अशोक व जितेन्द्र के मोबाइल में हाथ से तैयार की गई उत्तर शीट मिली जो एक कागज पर तैयार कर फोटो खींचकर मोबाइल में डाली गई है।  

पूछताछ में अशोक व जितेन्द्र ने बताया कि हम दोनों श्याम के साथ मिलकर कस्बा जट्टारी में कोचिंग सेेंटर चलाते हैं तथा सरकारी नौकरियों में परीक्षा का पेपर लीक कर मय उत्तर शीट के देने का ठेका लेते हैं। हमारे साथ इस काम में योगेश पुत्र रघुराज निवासी जलालपुर थाना टप्पल जो दिल्ली मुखर्जी नगर में कोचिंग में पढाता है व उसका दोस्त सचिन जो बनारस का रहने वाला है। वह दोनों उत्तर शीट उपलब्ध कराते हैं हमारे साथ जो सात व्यक्ति पकड़े गये हैं। वह भी हमारे साथ शामिल हैं । यह लोग हमसे उत्तर शीट ले जाकर अपने क्षेत्र में परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को देते है और उनसे बदले में पैसा लेते हैं। इमने काफी लोगों से आरक्षी की परीक्षा के पेपर की उत्तर शीट देने के लिए पैसे ले रखे थे लेकिन काफी प्रयास के बाद भी सचिन व योगेश को पेपर नहीं मिल पाया तो इन दोनों ने फर्जी उत्तर शीट तैयार कर हम दोनों को दी थी कि उसको बांट कर जो पैसा मिल जाये कमा लो। 

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)

Comments (0)
Add Comment