रात्रि गश्त कर रहे दरोगा-सिपाही पर जानलेवा हमला,अस्पताल में भर्ती

 

मेरठ –यूपी में अब वर्दी भी सुरक्षित नहीं है ताजा मामला मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र का है जहां पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें एक दरोगा और सिपाही घायल हो गई जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है दरोगा और सिपाही जब रात्रि गश्त पर जा रहे थे तो सड़क किनारे एक युवक चाकू लिए खड़ा हुआ था, जब युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो युवक ने दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के ज़ैदी फार्म पुलिस चौकी के पास  एक युवक हाथ में चाकू लिए खड़ा था। जब युवक से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो दरोगा सुशील और सिपाही उपेंद्र पर युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गया। युवक का नाम आतिफ बताया जा रहा है और वह एक नशेड़ी है जो सूखे नशे का आदी है। पुलिस की मानें तो पुलिस ने चार टीमों को गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

अब सवाल ये उठता है कि चौकी इंचार्ज एक सिपाही को लेकर रात्रि गश्त पे निकले क्यों जबकि प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत थी कि सभी थाने के दरोगा और सिपाही एक टीम बनाके गश्त करेंगे जिससे इस तरह की कोई घटना घटित ना हो।वहीं एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment