बदायूं — अगर इंसान के अंदर कुछ हासिल करने की इच्छा हो तो पूरी मेहनत और लगन से उसे प्राप्त किया जा सकता है इस कहावत को सच्चा कर दिखाया है
बदायूं जिले की छोटे से बिल्सी कस्वे में रहने वाली निधि सागर ने ,निधि सागर ने पीसीएस जे ( सिविल जज ) की परीक्षा पास कर बदायूं और उतर प्रदेश का नाम रौशन किया है।
निधि सागर बदायूँ जिले के बिल्सी कस्बे के मोहल्ला संख्या 5 निवासी तेजेंद्र सागर की पुत्री है । उन्होंने 2018 के पीसीएसजे की सिविल जज परीक्षा में 585 रैंक प्राप्त की है। निधि सागर ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत की और आज उन्हें सफलता मिली।
उन्हें शुरू से ही सिविल जज बनने का सपना था जो कि आज पूरा हुआ है । निधि ने कहा की मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता पिता का विशेष सहयोग है। उन्हीं के आशीर्वाद से आज मुझे सिविल जज बनने का मौका मिला । इस सफलता का पूरा सिरह मैं अपने माता पिता को देती हूं।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)