निदास ट्रॉफीःआखिरी गेंद पर छक्का जड़ा दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया बनाया चैम्पियन

स्पोर्ट्स डेस्क — दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर लगाये गये छक्के के दम पर भारत ने सांस थाम देने वाले फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी- 20 सीरीज़ निदास ट्राफी में जीत हासिल की. दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर भारत ने आर.

प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निधास टी20 ट्राई सीरीज़ के फाइनल में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया. भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई और भारत को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार से बचा लिया.

बता दें कि कार्तिक जिस समय बल्लेबाज़ी के लिए आए थे, उस समय भारत बेहद मुश्किल स्थिति में था, लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने संयम बनाए रखते हुए बेहतरीन शॉट्स खेले और भारत को 167 रनों के स्कोर तक छह विकेट के नुकसान पर ही पहुंचा दिया.इससे पहले भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (10) ने तेज शुरुआत की. दोनों ने 16 गेंदों पर 32 रन जोड़ दिए लेकिन इसी योग पर शाकिब अल हसन ने धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. इसी योग पर रुबेल हुसैन ने सुरेश रैना (0) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया.

इसके बाद हालांकि कप्तान शर्मा और लोकेश राहुल (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की.फिर कप्तान का साथ देने विकेट पर मनीष पांडे (28) आए. इसी बीच, रोहित ने 35 गेंदों पर चार चौके तथा तीन छक्के की अपने ५० रन पूरे किए.रोहित के आउट होने के बाद विजय शंकर (17) आए लेकिन वह अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं सके और 18वें ओवर में लगातार चार डॉट्स बॉल खेल बैठे. इससे मनीष दबाव में आ गए और छक्का लगाने के प्रयास में कैच गए.

मनीष का स्थान लेने आए कार्तिक ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से भारत को 12 गेंदों पर 34 रनों से छह गेंदों पर 12 रनों तक पहुंचा दिया. अंतिम ओवर में भी विजय ने गेंदें खराब कीं और फिर पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. हालांकि जाने से पहले उन्होंने एक चौका लगाया था. अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए छक्के की जरूरत थी और कार्तिक ने यह कमाल करते हुए भारत को यादगार जीत दिला दी. दिनेश कार्तिक को ही मैन आॅफ द मैच चुना गया. जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मैन आॅफ द सीरीज़ चुना गया है.

इससे पहले, शब्बीर रहमान (77) की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन बनाए.शब्बीर ने 50 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए. बांग्लादेश की ओर से ओपनर तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमदुल्लाह ने 21 रन बनाए.

Comments (0)
Add Comment