मेरठ — कहां है नईम, कहां है नईम ! बुधवार की सुबह मेरठ के किठौर क्षेत्र में आतंकी की तलाश में एनआईए की टीम की जुबान पर बस यही सवाल था । पुलिस के भारी अमले को देख जहां ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
वहीं दूसरी ओर एनआईए की टीम ने गांव के एक-एक घर को खंगाल डाला। आरोप है कि इस दौरान एनआईए की टीम ने आरोपी नईम के रिश्तेदारों के घरों पर जमकर तोड़फोड़ भी की। वहीं अपने जिगर के टुकड़े को आतंकी ठहराए जाने के बाद नईम के परिजन सकते में है।
नईम के चार भाई और है, वह घर में सबसे छोटा है। सुरक्षाबलों ने नईम के घर के साथ उसके रिश्तेदारों के घर को भी खंगाला है। आरोप है कि तलाशी के नाम पर इन लोगों ने घर में तोडफ़ोड़ भी की है। नईम इमाम मुनकाद का सबसे छोटा बेटा है और पिछले दो सालों से गुड़गांव में रहकर वेलडिंग का काम कर रहा है। महीने में एक-दो बार घर वालों से मिलने आता है।
हालांकि नईम की मां ने बाताया कि वह चौहद दिन पहले घर मिलने आया था। वही दूसरी तरफ नईम की तलाश में पहुँची एनआईए की टीम को नईम की माँ ने बताया कि वह अपनी बीमार बुआ को देखने के लिये मेरठ के किला परीक्षितगढ़ गया है, सूचना पर सुरक्षाबल उसकी बुआ के घर भी पहुंची, लेकिन नईम का कोई सुराग उनके हाथ नही लगा।
NIA का खुलासा,देश में बड़े हमले की थी साजिश,निशाने पर थे कई बड़े नेता व संस्थान
वहीं इस छापेमारी के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हर कोई नईम के परिवार को संदिग्ध नजर से देख रहा है। हालांकि परिजनों को अब तक यकीन नहीं है कि उनका बेटा आतंकियों के हाथ की कठपुतली बन चुका है। परिजन अब भी इसे गलतफहमी बता रहे हैं। मगर जब उनसे पूछा गया की नईम गुरुग्राम में कहां काम करता है तो परिजनों का जवाब भी बेहद चौंकाने वाला था। परिजनों का कहना है कि नईम पिछले 2 वर्ष से गुरुग्राम में वेल्डर का काम तो करता है लेकिन आज तक परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने वहाँ नहीं गया।
जाहिर सी बात है की एनआईए की टीम ने किसी ठोस सबूत के आधार पर ही गांव में छापेमारी की है। हालांकि इस दौरान आरोपी नईम एनआईए की टीम के हाथ नहीं चढ़ा। लेकिन इस कार्यवाही से यह साबित हो गया है की घाटी में जड़ जमा चुका आतंकवाद अब मेरठ तक पहुंच चुका है। वही नईम की फरारी के बाद यह भी तय कर पाना मुश्किल है कि अभी संभावित खतरा टला भी है या नहीं।
क्योंकि आतंक के इस खेल में अकेला नईम ही मेरठ से प्लेयर हो यह भी तय कर पाना मुश्किल है। इसलिए जब तक नईम की गिरफ्तारी न हो तब तक यह भी कह पाना मुश्किल है की ‘ऑल इज वेल’। बहरहाल अभी एनआईए और क्षेत्रीय पुलिस की टीम सरगर्मी से नईम की तलाश में जुटी है।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)