हाथरस–यूपी के हाथरस जिले में NH-93 पर बरौस टोल प्लाजा पर सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है। यहां आज सुबह 11बजकर 14 मिनट पर आगरा की ओर से आये दो कारों में सवार करीब दर्जनभर लोगों ने टोल मांगने पर टोल कर्मियों को केबिन से खींचकर जमकर मारपीट की।
इस मारपीट में तीन टोलकर्मी जख्मी हुए है। इनमे से एक टोलकर्मी को गंभीर चोट आयी है जिसका आगरा में इलाज हो रहा है। मारपीट की यह वारदात टोल प्लाजा पर लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। वारदात के सिलसिले में थाना सादाबाद पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। टोलकर्मियों की माने तो एक स्विफ्ट कार सवारों ने टोल का पैसा न देते हुए मारपीट की थोड़ी देर बाद एक स्कार्पियों में उनके साथी आये ओर फिर उन्होंने सभी टोल कर्मियों से मारपीट की। एसपी का कहना है कि इन मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। किसी को कही गुंडई नहीं करने दी जाएगी।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )