IMD के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने की संभावना है। साथ ही उत्तर भारत में बारिश की भी संभावना है, जिससे तेजी से तापमान गिरेगा। हालांकि मौसम का बदलाव आगरा से लेकर लखनऊ तक देखने को मिलेगा।
इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले:
दिसम्बर का आखिरी महीना चल रहा है लेकिन लोगों को अभी तक कोहरे की समस्या का सामना नही करना पड़ा था। लेकिन अब हालात बदल जायेंगे। क्योंकि बारिश और ओला गिरने के बाद जब मौसम खुलेगा तो कोहरे की समस्या बढ़ जायेगी और वातावरण में नमी के कारण लोगों को कोहरे की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के इन 20 शहरों में अगले 24 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है ये है वो जिले – लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फर्रूखाबाद, एटा, कासगंज, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कौशाम्बी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, चित्रकूट, बांदा, और सीतापुर। इसके साथ ही पूर्वांचल में भी 30 दिसम्बर को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गयी है। मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, सोनभद्र और बलिया में 30 दिसम्बर तक मौसम खराब रहेगा।
अभी तक नही पड़ी कड़ाके की सर्दी:
अगर बात करें दिसंबर के महीने में कड़ाके की सर्दी की तो वह अभी तक कुछ शहरों में छोड़कर इसका प्रभाव कष्टकारी नहीं दिखा। आपको बता दें कि प्रदेश के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वही दिन का अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री के उपर बना हुआ है। लेकिन अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी
ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)