न्यूज डेस्क– आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में काफी लोगों में तनाव देखा जा सकता है। और कभी-कभी यह इस हद तक बढ जाता है कि सुसाइड करने तक की नौबत आ जाती है, नौबत आ जाती है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है।
जहां तेलुगु समाचार में काम करने वाली एक एंकर ने पारिवारिक कलह के चलते अपने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से रुप से कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान समाचार एंकर वी. राधिका रेड्डी (36) के रूप में की गई है। जो कि पिछले कुछ दिनो से पति से विवाद के चलते अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
सूचना के मुताबिक रविवार रात एकंर आफिस से लौटने के बाद करीब 10.45 पर अपने बिल्डिगं की पाचंवी मंजिल से कूद गई जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जहां मौजूद लोगों के मुताबिक उसके शरीर पर काफी चोटे आई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी ओर एंकर के बैग से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है।
जिसमें उसने लिखा है कि ‘मैं डिप्रेशन में हूं और मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है। मेरी मौत का मेरे सिवाय कोई और जिम्मेदार नहीं है’ मृतक एंकर का एक 14 साल का बेटा है जो मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है।
कुकाटपल्ली पुलिस थाने के निरीक्षक वी प्रसन्न कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है पारिवारिक विवाद से वह अवसाद में थी और शायद इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पेास्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।