लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार सर्वेयरों के साथ साथ लेखपालों ने जांच के नाम पर की जमकर वसूली जिसने पैसा दे दिया उसे कर दिया गया बिना जांच के पात्र जिसनें पैसा नहीं दिया उसे कर दिया गया अपात्र वो भी बिना जांच के इस गंदे खेल में बहुत सारे विभागीय अधिकारी शामिल हैं ।
यह भी पढ़ें –लखनऊः BJP कार्यालय के बाहर महिला ने खुद को लगाई आग
इस बाबत मे कानूनगो से जानकारी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए नायब तहसीलदार को बता दिया कि उनसे बात कर लो जब इस बाबत मे नायब तहसीलदार से फोन द्वारा पुछा गया कि बिना जांच के लाभार्थी को अपात्र कैसे कर दिया गया तो उन्होंने सही जवाब न देते हुए फोन काट दिया । इससें साफ जाहिर होता हैं कि कहीं न कहीं इस भ्रष्टाचार मे नायब तहसीलदार की भी मिलीभगत हैं अगर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच किसी बड़े अधिकारियों द्वारा जांच हो तो लेखपाल से लेकर विभागीय अधिकारियों तक सबकी गर्दन फसती नजर आएगी।