सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर राहत देने वाली है।शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी की परीक्षा में एक बड़ा बदलाव हुआ है।
यह भी पढ़ें-डंडा नहीं अब चलेगी कलम, पुलिस की नौकरी छोड़ स्कूल चले सिपाही…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को उम्रभर के लिए मान्य कर दिया है। अब तक टीईटी पास करने पर उम्मीदवार सात वर्ष तक नौकरी के लिए पात्र होता था।यदि इस बीच नौकरी नहीं मिली तो उसे शिक्षक बनने के लिए दोबारा परीक्षा देनी पड़ती थी।
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की पिछले दिनों हुई बैठक में टीईटी के नियमों में बदलाव को मंजूरी दी गई। सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। अब तक एक बार परीक्षा पास करने से सर्टिफिकेट के आधार पर सात साल के अंदर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते थे।लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है।अब यदि आप ने टीईटी की परीक्षा पास कर ली है तो आप उम्र भर के लिए शिक्षक पद पर आवेदन कर सकतें हैं।