न्यूज डेस्क— घर में बेटी के जन्म के बाद अक्सर खुशियों का माहौल हो जाता है लेकिन यह खबर आपकी खुशियों को दो गुनी कर देगा. खबर यह है कि हेल्थकेयर के क्षेत्र में काम करने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये दे रही है.
दरअसल ऑक्सी हेल्थकेयर नाम की इस कंपनी ने गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत भारत में बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये दे रही है. यह रकम कंपनी फिक्स्ड डिपाजिट के माध्यम से देती है. बैंक में जमा होने वाले इन पैसों को बच्ची की उम्र 18 साल होने पर निकाला जा सकता है. फिक्स्ड डिपाजिट की हुई यह रकम बच्ची की 18 साल की उम्र होने पर ब्याज के साथ बैंक से प्राप्त होगी.
यह घोषणा कंपनी द्वारा रियो ओलम्पिक में भारत की महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखकर की गई थी.ऑक्सी की को-फाउंडर शीतल कपूर ने कहा, ‘ऑक्सी का विजन भारत की लड़कियों को एक स्वस्थ माहौल देना है जिससे भारत में जन्मी हर लड़की पिछले ओलम्पिक्स में मिले ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल के बाद अब गोल्ड का सपना देख सके.
ऑक्सी हेल्थकेयर की जानकारी के मुताबिक इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए महिला को प्रेगनेंसी के दौरान ही खुद को रजिस्टर करना होता है. इस प्रोग्राम के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है और इसके लिए ऑक्सी के मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.