फर्रुखाबाद–जिलाधिकारी के निर्देश पर लोहिया का निरीक्षण करने पंहुचे डीडीओ चिकित्सकों और सीएमएस के बीच हुई नोकझोंक के कारण बैरंग लौट गये। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वापस लौट गये।
आज जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला लोहिया अस्पताल पंहुचे, लेकिन उन्हें ओपीडी का मुख्य गेट ही बंद मिला।डयूटी रजिस्टर छुपाने के सीएमएस एसपी सिंह ने नया बहाना बनाया की अस्पताल की चाबी नहीं मिल रही है । जब आधा घंटे बाद कर्मचारी चाबी लेकर आया तब तक तक सभी डॉक्टर इकट्ठे हो गए। डीडीओ की किसी बात को लेकर सीएमएस से नोकझोंक हो गयी। इसके बाद चिकित्सक का मिजाज गर्म देखकर डीडीओ बैरंग लौट आये।
उन्होंने इसके बाद महिला अस्पताल की ओपीडी आदि का निरीक्षण किया और सीएमएस महिला अस्पताल डॉ० कैलाश से वार्ता की ।डीडीओ ने बताया कि लोहिया अस्पताल ओपीडी की चाबी पहले नही मिली। उसके बाद चिकित्सकों व सीएमएस की आपस में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गयी। जिस कारण निरीक्षण नही किया जा सका।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)