लखनऊ–छठ पूजा के मद्देनजर कल नवागत जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा लक्ष्मण मेला पार्क में स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री वैभव मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, एस0पी0 पूर्वी श्री सुरेश रावत, सिचाई विभाग व अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि घाटों की सफाई और मार्ग प्रकाश का कार्य पूरा हो चुका है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में है आज रात तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। साथ ही निर्देश दिया की सभी घाटों पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए और निर्देश दिया कि कल जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम के द्वारा जल छड़काव कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में नावों और गोताखोरों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही सभी घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर NDRF और SDRF की टीमो को लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उतपन्न न होने पाए।