Delhi Station Stampede: भगदड़ में मारे गए 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? कैसे बेकाबू हुए हालात

Delhi Station Stampede: भगदड़ में मारे गए 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? कैसे बेकाबू हुए हालात

Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत छह अतिरिक्त कंपनियां मौके पर भेजीं।

Delhi Station Stampede: 18 लोगों की मौत का कौन है जिम्मेदारी

अधिकारियों ने बताया कि 16 मृतकों की पहचान हो गई है। दो लोगों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं अब बड़ा उठ रहा है कि इन 18 लोगों की मौत का जिम्मेदारी आखिर कौन है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच दल का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

Delhi Station Stampede: कैसे बेकाबू हुए हालात

गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची। महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई है। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलन

उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम प्रमुख हस्तियों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

delhi policenew delhiNew Delhi Railway StationNew Delhi Railway Station StampadeNew Delhi Railway Station Stampade reasonNew Delhi Railway Station Stampede newsNew Delhi Railway Station Stampede timeNew Delhi Railway Station Stampede updatesNorthern Railway