लखनऊ–राज्य मुख्यालय प्रदेश सरकार ने नौ जिलों के नए सीएमओ नियुक्त किए हैं। इन जिलों में कुशीनगर, इटावा, उन्नाव, रायबरेली,बस्ती, हमीरपुर, अयोध्या, बागपत और अलीगढ़ हैं।
सरकार ने देर शाम नौ जिलों में नए सीएमओ तैनात कर दिए हैं। कुशीनगर में डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को, बस्ती में डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी, इटावा में डॉ. एसएन तोमर, उन्नाव में डॉ. आशुतोष कुमार, रायबरेली में डॉ. संजय कुमार शर्मा, हमीरपुर में डॉ. राजकुमार सचान, अयोध्या में डॉ. घनश्याम सिंह, बागपत में डॉ. राज किशोर टंडन और अलीगढ़ में डॉ. जर्नादन बाबू को सीएमओ बनाया गया है।