नेत्रदानी रीना अग्रवाल ने दो के जीवन में भरा उजाला,सक्षम संस्था ने करवाया 172वां नेत्रदान 

सीतापुर — समाज सेवा सिर्फ धन सामग्री वितरित करके ही नहीं की जा सकती है, बल्कि नेत्रदान करके भी की जा सकती है। मृत्यु के पश्चात आंखे तो जलकर राख हो जाती है, परन्तु किसी को दे दी जाए, तो दो अंधेरी जिन्दगी में सदैव के लिए रोशनी भर जाती है।

दरअसल सक्षम संस्था की पहल पर सीतापुर ने नेत्रदान शुरू किया था, जो अब फैलकर लखनऊ, लखीमपुर व पूरे सीतापुर जिले में जागरूकता हो रही है।लोग अब नेत्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।

वहीं सक्षम के मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि आर्यनगर निवासी रीना अग्रवाल आयु 56 वर्ष पत्नी स्व. सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल का लम्बी बीमारी के चलते पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया था। मृत्यु पश्चात उनके पुत्र ने सक्षम को सूचित कर नेत्रदान करवाने हेतु कहा। तत्पश्चात सुभाष अग्निहोत्री, संदीप भरतिया, मुकेश अग्रवाल व अक्षत अग्रवाल ने आंख अस्पताल सीतापुर जाकर चिकित्सकों की टीम का गठन करवाया। टीम ने आर्यनगर जाकर स्व. रीना अग्रवाल की दोनो कार्निया सुरक्षित कर ली। अध्यक्ष संदीप भरतिया ने कहा कि दो नेत्रहीनों को यह कार्निया जल्द ही लगा दी जाएगी। जिससे उनके जीवन में रोशनी आ सके। 

महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने रीना अग्रवाल के पुत्र विनीत ने बहुत ही परोपकार की भावना से समाज के हित में नेत्रदान करवाया है। उनका जितना आभार व्यक्त किया जाए, वो कम है। लगभग 60 लाख लोग भारत वर्ष में कार्निया के कारण अंधत्व के क्षाप द्वारा पीड़ित हैं सभी वर्ग के लोग आगे बढ़कर इसमें सहयोग करे, तो बहुत जल्द ही भारत में कोई कार्निया के कारण नेत्रहीन नहीं रहेगा। सुभाष अग्निहोत्री ने कहा कि सीतापुर में लगातार नेत्रदान हो रहे है, परन्तु संख्या अभी कम है। सभी को नेत्रदान की जरूरतों को समझना पड़ेगा।

नेत्रदान से हमारा तो कुछ नही जाता है, परन्तु दो लोगों को जीवन हमेशा के लिए अच्छा हो जाता है। यह एक बहुमूल्य दान है, जिसके द्वारा भगवान द्वारा बनाई सृष्टि को देखने का एक नेत्रहीन को अवसर प्राप्त होता है। अक्षत अग्रवाल ने बताया कि यह संस्था का 172वां नेत्रदान करवाया गया है। नेत्रदान के समय महेन्द्र अग्रवाल, समीर, प्रहलाद महावर, रामप्रताप अग्रवाल, हरीओम महावर, सुरेश मेहरोत्रा, सजन गोयल, उमेन्द्र जैन, गिरीश महावर, पंकज भरतिया, मनीष महेन्द्र आदि उपस्थित रहे। 

(रिपोर्ट सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment