कुछ ऐसे उड़ी पीएम मोदी और नेतन्याहू की पतंग…

न्यूज़ डेस्क– इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिनों के भारतीय दौरे पर हैं। बुधवार को नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात पहुंचे जहां दोनों ने एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक रोड शो किया। बेंजामिन नेतन्याहू ने गुजरात पहुंचकर वहां की संस्कृति से रूबरू हुए और पतंग उड़ाने का आनंद भी लिया।

मोदी-नेतन्याहू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती रिवर फ्रंट होते हुए रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेता नेतन्याहू साबरमती आश्रम पहुंचे। दोनों नेताओं ने यहां करीब आधा घंटा बिताया। नेतन्याहू और उनकी वाइफ सारा ने चरखा चलाया और पतंग भी उड़ाई। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया। सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी ने भी पतंगबाजी में हाथ आजमाया। साबरमती आश्रम में नेतन्याहू, उनकी पत्नी और मोदी बरामदे में बैठे। मोदी ने उन्हें गांधीजी और आश्रम से जुड़ी काफी चीजें बताईं। मोदी का किसी फॉरेन लीडर के साथ दूसरा रोड शो था। पिछले साल सितंबर में मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी अहमदाबाद में रोड शो किया था। 2014 में भारत दौरे पर आए चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग भी मोदी के साथ साबरमती आश्रम गए थे। 

Comments (0)
Add Comment