तस्करी कर लायी जा रही 1000 शीशी नेपाली शराब बरामद , एक गिरफ्तार 

बहराइच –रंगों के पर्व होली के अवसर पर तस्करी कर भारतीय सीमा में लायी जा रही एक हजार बोतल विदेशी शराब जब्त करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया।जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।

बरामद शराब को सीज करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे जेल रवाना किया गया। नवाबगंज थाना प्रभारी के के यादव टीम के साथ सीमा क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय सीमा में आने वाले हैं। तस्करी कर लायी जा रही शराब होली के अवसर पर 

देश के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजी जानी है। इस पर पुलिस टीम ने एसएसबी जवानों के सहयोग से भारत.नेपाल सीमा क्षेत्र के पिलर संख्या 20 के निकट घेराबंदी की।कुछ ही देर में दो संदिग्ध व्यक्ति साइकिल के ऊपर बोरियों में सामान लेकर आते दिखायी दिये। सीमा क्षेत्र में आने पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर वह लोग साइकिलें फेंक कर वापस नेपाल सीमा में भागने लगे। एसएसबी जवानों व पुलिस  ने दौड़ाकर एक 

तस्कर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा तस्कर नेपाल सीमा के भीतर भागने में सफल रहा। पकड़े गये तस्कर की पहचान कमलेश पुत्र तिलकराम निवासी जमदान के रूप में हुई। दोनों साइकिलों पर लदे बोरों की जांच करने पर उसमें से नेपाली शराब लीची फ्लेवर 110 बोतल, कर्णाली स्पेशल 220 बोतल व सौंफी 670 बोतल बरामद की गई।थाना प्रभारी के के यादव ने बताया कि बरामद शराब को सील कर तस्करी का मामला दर्ज करते हुये युवक को जेल भेज दिया गया है । 

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment