बहराइच — नेपाल के जंगली हाथियों का एक झुंड देर शाम गेरुआ नदी पार कर कतर्निया के जंगलों में घुस आया है। जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों के झुंड ने दो घरों को ढहा दिया। वहीं 20 बीघा फसल को भी तहस-नहस कर दिया है। वन विभाग ने हाथियों के झुंड के आने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज में नेपाल के रायल बर्दिया पार्क के जंगली हाथियों का झुंड गेरुआ नदी को पार कर घुस आया है। बुधवार की देर रात घुसे 24 हाथियों के झुंड ने आबादी की ओर अपना रुख कर दिया। कतर्नियाघाट रेंज के भवानीपुर गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के झुंड ने गांव निवासी पूरनवासी के घर को तहस-नहस कर दिया। उसके घर में रखे धान और गेहूं को भी नुकसान पहुंचाया है।
हाथियों के झुंड ने करीब आधे घंटे बाद ही मनीष बाबा के घर पर भी हमला कर दिया। घर के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई है। भवानीपुर गांव के खेतों में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। खेतों में खड़ी फसल को हाथियों ने रौंद दिया है। करीब 20 बीघा धान की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी है। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर कोई वनकर्मीर् नहीं पहुंचा है।
आबादी वाले गांव रहे सतर्क
कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की शाम नेपाली हाथियों का एक झुंड कतर्नियाघाट के जंगलों में प्रवेश करता हुआ दिखाई दिया है। झुंड में 24 से अधिक हाथियों के होने की संभावना है। ऐसे में जंगल से सटे आबादी वाले गांव के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों के बीच गोले और पटाखे भी भेजे जा रहे हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)