गणतंत्र दिवस को लेकर नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

बहराइच — गणतंत्र दिवस को लेकर सीमा पर एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसबी के जवान आने-जाने वाले यात्रियों की डिक्की, बैग आदि का परीक्षण कर प्रवेश दे रहे हैं। साथ ही यात्रियों की इंट्री भी सीमा पर की जा रही है। जांच में एसएसबी के डाग दस्ते की भी मदद ली जा रही है।

26 जनवरी यनि गणतंत्र दिवस को लेकर गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने हाई अलर्ट घोषित किया है। सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-नेपाल सीमा पर इंस्पेक्टर अवनीश मलिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। टीम द्वारा नेपाल से आने व जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।

चार पहिया वाहन तथा बाइक की डिग्गी जांच कर यात्रियों की इंट्री रिजस्टर पर की जा रही है। इसके बाद सभी को आवागमन के लिए अनुमति दी जा रही है। सहायक कमांडेंट ने बताया कि सीमा की सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। जांच व यात्रियों की इंट्री 26 जनवरी तक चलेगी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुवार ने जवानों के साथ रुपईडीहा कस्बे में रूटमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जांच के दौरान एसएसबी के जवान व अधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Comments (0)
Add Comment