कोरोना के बहाने नेपाल ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भारतीय नागरिकों को नेपाल में दिखाना पड़ेगा आईकार्ड

 

नेपाल सरकार की ओर से लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास बढ़ती चली जा रही है। नेपाल सरकार का ताजा फैसला भी चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़ें –बलात्कारी बोला-पुलिस की गोली से नहीं मरना चाहता, और फिर…

नेपाल लगातार एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहा है, जिससे भारत और नेपाल के बीच संबंधों पर असर पड़ेगा। नेपाल अब भारत से आने वाले लोगों से पहचान पत्र मांगेगा। इसके पीछे कोरोना संकट को वजह बताया गया है।

नेपाल सरकार द्वारा लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास बढ़ती चली जा रही है। नेपाल सरकार का ताजा फैसला चैंकाने वाला है. बेवसाइट ‘‘द हिंदू’’ की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल अब भारत के लोगों से पहचान पत्र मांगेगा। गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने ये बात कही है।

उन्होंने संसदीय पैनल को बताया, ‘‘नेपाल अब इन आंकड़ों के जरिए कोविड संकट ने निपटने के लिए बेहतर योजना बना सकेगा।इसके लिए डेटा संग्रह का काम चल रहा है। सरकार इसके लिए एक ऐसी प्रणाली विकसित करेगी जो परमानेंट काम कर सके।’’ थापा ने यह जानकारी नेपाली संसद के राज्य प्रबंधन और सुशासन समिति को दी।

CoronadecisionIdentity cardindianIndo Nepal relationshipNepal
Comments (0)
Add Comment