नागालैंड के 5वें सीएम बने नेफ्यू रियो, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

नागालैंड के 5वें सीएम बने नेफ्यू रियो, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

कोहिमा- नागालैंड के 5वें मुख्यमंत्री के रूप में नेफ्यू रियो ने शपथ ली. राजधानी कोहिमा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ 9 कैबिनेट मंत्रियों को राज्यपाल ला गणेशन ने शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमितशाह, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.

बता दें कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले 9 विधायकों का नाम इस प्रकार है-

1-जी काइतो आये 2-जैकब झिमोमी 3-केजी केन्ये 4-पी पैवांग कोनयाक 5-मेत्सुबो जमीर 6-तेमजेन इम्ना अलोंग 7-सीएल जॉन 8-तेमजेन इम्ना (9-पी बशांगमोंगबा चांग.

5वें सीएम बने नेफ्यू रियोNeiphiu Rio cm of nagalandPMter of Nagalandनागालैंडपीएम मोदीशपथ ग्रहण समारोह
Comments (0)
Add Comment