कोहिमा- नागालैंड के 5वें मुख्यमंत्री के रूप में नेफ्यू रियो ने शपथ ली. राजधानी कोहिमा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ 9 कैबिनेट मंत्रियों को राज्यपाल ला गणेशन ने शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमितशाह, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.
बता दें कि बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले 9 विधायकों का नाम इस प्रकार है-
1-जी काइतो आये 2-जैकब झिमोमी 3-केजी केन्ये 4-पी पैवांग कोनयाक 5-मेत्सुबो जमीर 6-तेमजेन इम्ना अलोंग 7-सीएल जॉन 8-तेमजेन इम्ना (9-पी बशांगमोंगबा चांग.